Be careful during the period between February 26 to April 5. Mars and Saturn will be in the same house!

Gkmastrology
3 min readFeb 25, 2022

--

On April 5, an inauspicious yoga is being formed in astrology. On this day at 7.13 am, Mars, which is considered the commander of our nine planets, and Saturn, a factor of justice in astrology, are coming to the same degree in Capricorn. Both of these planets are considered cruel planets in astrology. When the combination of these two planets is formed in the same zodiac in the same degree, then it is very unauspicious from the point of view of astrology. In astrology, the combination of Mars and Saturn is called Dwanda Yoga. Dwand yoga means a situation of conflict. There is always a tussle between Saturn and Mars anyway.

Mars is the fourth planet from the Sun in our Solar System, and it is considered a fiery planet in astrology. It is also known as “Red Planet”. If Mars is situated in a favourable house in the horoscope, then it gives Raja Yoga. If Mars is kind to you, you will have luck in every phase and aspect of life, but weak or inauspicious Mars will give problems and evil like situations in life.

Although Mars is entering Capricorn on February 26, where Saturn is already seated, Capricorn is the exalted sign of Mars and its zodiac of Saturn. On February 26, the conjunction of Saturn and Mars will be formed in Capricorn, but on April 5, at 7:13 am, both Saturn and Mars will come in the same degree.

Mars will be at 28 degrees, and Saturn will also be at 28 degrees on this day. It is very unauspicious for these two planets to come to the same degree in Capricorn. Due to this, there is a possibility of increasing tension, quarrels and accidents at the international level. Situations like war, disputes and tension will arise. A natural disaster may also occur due to the conjunction of Mars and Saturn.

26 फरवरी से 5 अप्रैल तक रहें सावधान, बनेगा द्वन्द्व योग मंगल व शनि होंगे एक ही घर में !

5 अप्रैल को ज्योतिष में एक अशुभ योग बन रहा है। इस दिन सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर हमारे नव ग्रहों में सेनापति का दर्जा प्राप्त मंगल ग्रह और ज्योतिष में न्याय का कारक माने जाने वाले शनि ग्रह मकर राशि में एक ही डिग्री में आ रहे हैं। इन दोनों ग्रहों को क्रूर ग्रहों का दर्जा भी प्राप्त है और जब इन दोनों ग्रहों का एक ही डिग्री में एक ही राशि में कंबीनेशन बनता है तो वह ज्योतिष के नजरिए से बिल्कुल भी शुभ नहीं होता । ज्योतिष में मंगल और शनि के कंबीनेशन को द्वंद योग कहा जाता है। द्वंद यानी आपस में घमासान मचाने वाला योग। वैसे भी शनि और मंगल में आपस में घमासान रहता है।

मंगल ग्रह सौरमंडल में सूर्य से चौथा ग्रह है और इसे उग्र ग्रह माना जाता है। ज्योतिष में इसे “लाल ग्रह” के नाम से भी जाना जाता है। कुंडली में मंगल शुभ स्थान पर विराजमान हो तो राजयोग दिलाता है यानी मंगल अगर आप पर मेहरबान हो तो जीवन में हर ओर मंगल ही मंगल होता है लेकिन कमजोर या अशुभ मंगल जिंदगी मे अमंगल का विष घोल देता है।

मंगल ग्रह वैसे तो 26 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जहां पहले से ही शनिदेव विराजमान हैं। मकर राशि मंगल ग्रह की उच्च राशि है जबकि शनिदेव की अपनी राशि है। 26 फरवरी को ही मकर राशि में शनिदेव और मंगल की युति बन जाएगी लेकिन 5 अप्रैल को सुबह 7:13 पर शनिदेव और मंगल दोनों एक ही डिग्री में आ जाएंगे। मंगल भी इस दिन 28 डिग्री में होंगे और शनिदेव भी इस दिन 28 डिग्री में होंगे। मकर राशि में इन दोनों ग्रहों का एक ही डिग्री में आना शुभ नहीं है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव, झगड़े और दुर्घटनाएं बढ़ने की आशंका बनती है। युद्ध, विवाद और तनाव जैसी स्थिति बनती है। मंगल और शनि की युति के बीच किसी प्राकृतिक आपदा का सबब भी बन सकता है।

--

--

Gkmastrology
Gkmastrology

Written by Gkmastrology

Vedic Astrologer | Vastu Consultant | Strong lineage of learned astrologers for 9 generations. For Astro consultations +91 9966667290 (Whatsapp/Telegram)

No responses yet